महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को अब तक सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इनमें 9 मुंबई में जबकि तीन मौत पुणे और एक औरंगाबाद में हुई है। मृतकों की उम्र 52 से 80 साल के बीच है। मुंबई में अब तक संक्रमण से 31 और पुणे में पांच लोगों की जान जा चुकी है। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 45 पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में संक्रमण के 129 नए केस रविवार को सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा मुंबई में 103, पुणे में 21, अहमदनगर में 3 और 2 केस औरंगाबाद के हैं। मुंबई में अब संक्रमितों की संख्या 433 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल आकड़ा 793 पहुंच गई है।
कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील का मुंबई, पुणे समेत राज्य के कई हिस्सों में असर देखने को मिला। लोग अपनी बालकनी में आए और शांति से दिये, मोमबत्ती जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी एकजुटता दिखाई।
क्रूज 'जलेश' को बनाया जाएगा क्वारैंटाइन सेंटर
इस बीच, राज्य में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) समुद्र के बीच क्वारैंटाइन सेंटर बनाने पर विचार कर रही है। इसके लिए 'जलेश' क्रूज को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1 हजार बेड की व्यवस्था है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में होटल कारोबारियों के संगठन फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार से 45 हजार कमरे सौंपने की पेशकश की है।
It is 카지노 the player's accountability to appropriately place wagers, even when placed by the dealer as a courtesy. Roulette chips have no value in some other area of the Casino. They do not particularly have a price; it is primarily based on the player buy-in. Also, every player on a table plays with a unique colour chip. The 3E principle of Efficiency, Ergonomics and Effectiveness is at the forefront of the design process for the Gold Club™ multi-player electronic roulette. The dimension of your bets is connected to the scale of your bankroll and the amount of time you plan to spend betting on the roulette wheel.
ReplyDeletePost a Comment